शंखनाद INDIA/नई दिल्ली: त्योहारी सीजन शुरू होते ही रेल यात्रियों के लिए एक खबर काफी काम की सामने आ रही हैं। सभी को पता हैं अगले महीने दिवाली आ रही हैं यदि आप रेल से यात्रा करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली हैं। रेलवे ने बताया है कि 23 अक्टूबर की रात 11.45 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 5.00 बजे तक पैसेंजर्स टिकट नहीं बनवा सकेंगे. आगे पढ़े

23-24 अक्‍टूबर को बंद रहेगा पीआरएस

अगर आप 23 और 24 अक्‍टूबर के बीच रेल यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी अहम है. ईस्टर्न रेलवे ने कहा है कि 23 अक्टूबर, 2021 की रात 11.45 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 5.00 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम (Passenger Reservation System, PRS) काम नहीं करेगा. जिसकी वजह से इस दौरान पैसेंजर्स टिकट नहीं बनवा सकेंगे. वहीं इस दौरान यात्री ट्रेनों से जुड़ी इन्‍क्‍वायरी भी नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा भी कई और सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

रेलवे ने किया ट्वीट

Eastern Railway ने ट्वीट कर बताया, ‘कोलकाता के पीआरएस डेटा सेंटर में मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण टिकट जनरेशन नहीं होगा. यह काम 23 अक्टूबर रात 23.45 से 24 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक चलेगा. इसलिए पैसेंजर पहले ही टिकट बुक कर लें, वरना उनको दिक्कत हो सकती है.’

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें