शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में स्थापित येलो फीवर टीकाकरण केंद्र (वाइवीएफसी) शुरू कर दिया गया है।एम्स प्रशासन का कहना है कि अभी तक अमेरिका और अफ्रीकी येलो फीवर वाले देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को टीकाकरण के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। मगर, अब इस केंद्र में उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ऋषिकेश एम्स में ही यह सुविधा मिल सकेगी।

बता दे कि शनिवार को संस्थान के निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी और संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक) प्रो. मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से येलो फीवर टीकाकरण केंद्र का लोकार्पण किया। वैक्सीनेशन सेंटर में कार्य दिवस वाले प्रत्येक गुरुवार सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

संस्थान की ओर से टीकाकरण और प्रमाणपत्र प्राप्ति का शुल्क प्रतिव्यक्ति तीन सौ रुपए निर्धारित किया गया है। वैक्सीनेशन कार्ड की वैधता टीकाकरण के दस दिन बाद शुरू होगी तथा जीवनपर्यंत वैध रहेगी।

अस्पताल ने अपाइंटमेंट लेने के लिए अपनी वैबसाइट भी दी है –  https://aiimsrishieksh.edu.in/college&Centres/Community and Family Medicine/ Yellow Fever Vaccination