उत्तराखंड में 24 अगस्त से लगातार मॉनसून जारी है। जिसके तहत हमारे सामने की घटनाएं सामने आ रही है। यदि वह बादल फटने की घटना हो या भूस्खलन की हर तरफ लागतार बारिश कस सिलसिला जारी है। यदि हम पहाड़ो की तरफ गौर करे तो पहाड़ो में भी इस समय भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही है। चलिए आज शंखनाद इंडिया न्यूज आपको बताने जा रहा हैं कि मौसम विभाग का क्या कहना है….दरअसल , बता दे 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

आज 12 जिलों में हैं भारी बारिश का अलर्ट ……..

आज 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। चलिए आपको बताते हैं वे 12 जिले कौन से हैं। वे जिले हैं देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल। इन जिलों में आज भारी से बहुत अधिक भारी बरसात हो सकती है जिस को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग में इन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन भी हो सकता है.

जानते हैं 27 अगस्त तक किन जगहों में हैं बारिश …….

बता दे,  27 अगस्त को देहरादून और हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमक सकती है जिसको देखते हुए कल भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 अगस्त को भी कुमाऊँ मंडल एवं गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में मूसलाधार बरसात को मध्य नजर रखते हुए उस दिन भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों पर यात्रा करना इन दिनों खतरनाक हो सकता है। ऐसे में उन्होंने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा नी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 27 के बाद भी उत्तराखंड में बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन दिनों भूस्खलन में चट्टान गिरने की घटनाएं बेहद आम हो चुकी हैं और मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाने से बचें।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें