प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. रविवर शाम से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. जिस करण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. बारिश के कारण भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे भी कई स्थान पर बाधित हो गया है.

भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे बाधित

मानसून सीजन में उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और कई रोड बंद है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी, स्यानाचट्टी व पाली गाड के पास मलबा आने के कारण मार्ग बाधित है।

गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने के कारण बंद

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है. हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी है। लेकिन बारिश काम में बाधा बन रही है.