World Tuberculosis Day 2022

आज 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस  मनाया जाता है, टीवी जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरूकता फैलाने के आज विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2035 तक पूरे विश्व में टीवी से लड़कर जीतने का उद्देश्य रखा गया है. आपको बता दें गंदगी वाली स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टीवी जैसी बीमारीआम है. आपको बता दें विश्व में टीवी दिवस मनाने की शुरुआत 24 मार्च 1888 से हुई थी.

World Tuberculosis Day 2022

टीवी एक  बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारी है. जो प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से किसी भी व्यक्ति को हो सकता. टीवी मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है. विश्व में कुछ बीमारियां ऐसी हैं जिनके बारे में लोगों को जागरूकता नहीं है और जिसका परिणाम उन्हें बीमारी से गुजर कर भुगतना पड़ता है.इस साल ‘विश्व टीबी दिवस 2022’ की थीम ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी. सेव लाइव्स’

World Tuberculosis Day 2022

 टीवी के लक्षण

-तीन से अधिक हफ्तों तक खांसी

-खांसी के साथ खून का आना

-छाती में दर्द, सांस लेने और खांसते समय भी छाती में दर्द

अचानक वजन का कम होना

-चक्कर आना

-बुखार आना

-सोते वक्त रात में पसीना आना

World Tuberculosis Day 2022

आपको बता दें भारत में टीवी से लगभग हर साल 480000 लोगों की मौत होती है. वैसे भारत में टीवी से अंतिम लड़ाई का लक्ष्य 2025 तक रखा गया था लेकिन कोरोना के कारण विशेषज्ञ मानते हैं कि है लक्ष्य पाना आसान नहीं है भारत की लगभग 30% आबादी टीवी से ग्रसित है.

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें