रिपोर्ट शिवानी पांडे

साल 1952 में भारत ने अपनी पहली राष्ट्रीय वन नीति बनाई। इस वन नीति में बड़े बड़े लक्ष्यों के साथ भारत में कुल वन क्षेत्र को 33% पहुंचाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। और 1952 के बाद जितने भी छोटे बड़े वन आधारित नियम कानून बने उन सभी में इस लक्ष्य को कॉपी पेस्ट किया गया। यह लक्ष्य ऐसा है कि जो आज तक भी पूरा नहीं हुआ।

World Environment Day 2022

पूरा कैसे होगा? न भारत सरकार ने इस लक्ष्य को सीरियसली लिया और ना जंगलों को। अगर जंगलों को महत्वपूर्ण माना गया होता तो हर विकास परियोजना में जरूरत से दो गुना चार गुना इनकी कटाई ना हो रही होती।

World Environment Day 2022

हसदेव अरण्य में साढ़े चार लाख पेड़ों की बलि इसलिए दी जा रही है क्योंकि वहां अडानी को कोयले के भंडार चाहिए वही कोयला जिसके लिए हमारे महान प्रधानमंत्री cop26 के सम्मेलन में कह चुके हैं कि वह 2070 तक कोयले से मुक्ति की तरफ भारत को बढ़ाएंगे।

World Environment Day 2022

हसदेव अरण्य मध्य भारत का फेफड़ा है और लाखों आदिवासियों का घर। आदिवासी लगातार अपने घर को उजड़ने का विरोध कर रहे है लेकिन चूंकि अडानी साहब का हित है तो न राज्य सरकार को चिंता है और न बड़बोले केंद्र सरकार को। सनद रहे कि भर 1952 के लक्ष्य से अभी कोषों दूर है, और तब भी लगातार कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से पूर्वोत्तर भारत की वन संपदा को लगातार काटा जा रहा है।

World Environment Day 2022

देश भर में जगलों की हत्या का यह सिलसिला लगातार ऐसे ही चल रहा है। किसी को दिल्ली से देहरादून 15-20 मिनट जल्दी पहुंचना है इस लिए सरकार 4200 ऐसे पेड़ काट रही है जो 1000 साल पुराने है और अंग्रेजी हुकूमत में भी बच गए थे।

World Environment Day 2022

पेड़ों का कटना इस दौर में इस लिए भी भयावह है, क्योंकि दुनिया जलवायु परिवर्तन से दिन रात जूझ रही है लेकिन सरकारों को न जलवायु परिवर्तन समझ आया ना पेड़ों के कटने का नुकसान।

World Environment Day 2022

पर्यावरण दिवस की शुभकामनाओं के पोस्टर आप प्रधानमंत्री से लेकर छुटभैया नेताओं तक के देखेंगे आज। जिसमें कुछ हरा हरा होगा, जो केवल फोटो -पोस्टर में बचा रह गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें