देहरादून (Dehradun) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अंतर्गत मीडिया और आइईसी टीम ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहत्तरी को लेकर मीडियाकर्मियों ने कई सवाल उठाये और दो दर्जन से अधिक सुझाव भी दिये, जिस पर विभागीय मंत्री ने प्राप्त सुझावों पर अमल करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। एक दिवसीय आइईसी-मीडिया कार्यशाला, स्वास्थ्य संवाद में स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने मीडिया और आइईसी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की सही जानकारी सूबे के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में दोनों का अहम योगदान है, बशर्ते कि राज्य और जिला स्तर पर आइईसी मीडिया के साथ तालमेल बना कर कार्य करे।

डॉ0 रावत ने कहा कि कार्यशाला में मीडिया कर्मियों से प्राप्त सुझावों पर विभाग अमल करेगा। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से प्राप्त सुझाव स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये मार्गदर्शन का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा जल्द ही प्रदेश के सभी जनपदों में इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा ताकि मीडिया और आइईसी के बीच बेहतर तालमेल और संवाद बना रहे। जिसका लाभ आम आदमी को भी मिल सकेगा।