शंखनाद INDIA/अल्मोड़ा -: सल्ट में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा स्याल्दे मंडल की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस चुनाव में स्व. सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को चुनाव में खड़ा किया जाएगा और उन्हें जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता समर्पित होकर कार्य करेंगे।

मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुरेंद्र जीना तीन बार सल्ट के विधायक रहे और यहां की जनता में उनकी छवि एक पारिवारिक सदस्य जैसी है। जीना ने सल्ट के विकास के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सल्ट के लोगों ने उन्हें खो दिया। इसलिए उनके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी अब प्रत्येक कार्यकर्ता की है।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि सल्ट विधानसभा के लिए स्व. जीना के बड़े भाई और सामाजिक कार्यकर्ता महेश जीना से बढ़कर कोई योग्य उम्मीदवार नहीं हो सकता। इसलिए संगठन से उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग भी की गई है। महेश जीना ने अपने संबोधन में कहा कि अपने भाई के सपनों को पूरा करना उनकी भी जिम्मेदारी है। पार्टी अगर उन्हें यह मौका देगी वह चुनाव लड़ेंगे।