पर्यटन नगरी मुनस्यारी (Munsyaari) के समीप बन रहा ग्लास ब्रिज जिले का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। जी हां पहले ग्लास ब्रिज यानी शीशे का पुल का कार्य पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में शुरू हो गया है। इसकी लागत लगभग सवा करोड़ है।
पर्यटन क्षेत्र में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के लिए यह इस साल की बड़ी सौगात होगी। दुनिया भर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ग्लास ब्रिज बनाए जा रहे हैं। आपको बता दें वियतनाम और चीन ने दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे ग्लास ब्रिज तैयार किए हैं। और अब पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में भी ऐसा पुल तैयार हो रहा है।
क्या रहेगी खासियत?
पुल की ऊंचाई 23 फीट होगी
यह पुल त्रिकोणीय होगा और स्टील के एंगिल और 25 मिमी मोटाई के मजबूत शीशे लगेंगे
लगभग 57 मीटर लंबा यह पुल तीन पिलरों पर खड़ा होगा और ऊपर ओपन शेड बनेगा
बिर्थी फाल देखने के लिए आने वाले पर्यटक पुल पर खड़े होकर पारदर्शी शीशे पर चलते हुए झरने को निहारेंगे
दिसंबर 2023 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा
यह पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। पुल बन जाने के बाद इसका व्यापक प्रचार-प्रसार पर्यटन विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग को ग्लास ब्रिज समय से तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं