शंखनाद. INDIA देहरादून। उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने समान कार्य की एवज में समान वेतन की मांग की है। संघ ने 2017 को जारी शासनादेश के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एसीपी का लाभ देने की मांग की।
संघ ने आज हुए सप्तम दो दिनों तक चलने वाले अधिवेशन में अपनी कई लंबित मांगों को रखा और इसका एक ज्ञापन महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भी भेजा। संघ ने कोविड काल में किए गए उनके कार्य को याद दिलाते हुए वैक्सीनेशन के लिए 3000 रुपए का भुगतान जल्द करने की मांग की है। संघ ने वेतनमान 5200 से 20200 करने की मांग की। संघ की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा, महामंत्री हेमलता भंडारी ने कहा कि हम पिछले काफी समय से अपने 7 सूत्रीय मांगपत्र को सरकार एवं विभाग के सामने रख रहे हैं, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने संघ की लंबित मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की।