शंखनाद INDIA/मुन्ना अंसारी/ लालकुआँ :- बिंदुखत्ता व आसपास के गांंवों की महिलाओं ने क्षेत्र मे कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और शराब तस्करों पर कड़ी कार्रावाई करने की मांग को लेकर आज नगर में प्रदर्शन के बाद सीओ लालकुआं का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने पुलिस पर शराब तस्करों का संरक्षण देने का आरोप भी लगाया ।आज महिला काँग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी के नेतृत्व में बिंदुखत्ता के हाटा ग्राम व आसपास के गांव की दर्जनों महिलाओं ने कच्ची शराब के क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर में जुलुस निकालते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

इसके बाद सभी महिलाएं कोतवाली जा धमकी जहाँ महिलाओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर को ज्ञापन सौपते हुए जल्द से जल्द शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही किये जाने कि माँग की जिसके बाद आक्रोशित महिलाये सीओ कार्यालय के बाहर जा धमकी और काफी देर तक महिलाएं नारेबाजी करती रही बाद में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी बाहर निकल कर आए तो महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्या बताई। महिलाओं ने कहा कि बिंदुखत्ता व आसपास के क्षेत्रों में कच्ची शराब के तस्करों का बोलबाला है।

इन लोगों को पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा इसी वजह से पुलिस शराब के इस अवैध कारोबार पर अंकुश नही लगाती। महिलाओं ने कहा कि यदि क्षेत्र से शराब के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने अंकुश नहीं लगाया तो वे स्वयं कच्ची शराब के खिलाफ तस्करों से लोहा लेने के लिए मैदान में उतर जाएंगी वही महिलाओ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और शीघ्र कार्रावाई का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित महिलाये शांत हुई ।