UTTARAKHAND NEWS

घनसाली: टिहरी से आए दिन बेटियों के साथ अत्याचार और दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कई बेटियों की जान दहेज लोभियों न जान ले ली. ताजा मामला टिहरी0 के तहसील बालगंगा के पट्टी केमर स्थित मयकोट गांव का है जहां एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बेटी के पति समेत अन्य व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है.मृतका  की मां ने बालगंगा तहसील में तहरीर सौंपी है।

मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने मृतक महिला का शव बिना मायके पक्ष की उपस्थिति में पेड़ से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए।  महिला का नाम रजनी देवी (28) पत्नी हेमंत लाल है जो की मयकोट की निवासी थी जिसके दो बच्चे हैजिनकी उम्र लगभग 7 वर्ष और 5 वर्ष।। मायके पक्ष वालों का कहना है कि मृतका 10 जुलाई से घर से लापता थी और सोमवार को महिला का शव गांव से कुछ ही दूर जंगल में पैयापानी नामक तोक में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद मृतका के ससुराल पक्ष ने राजस्व पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उक्त शव को पेड़ से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया गया।

मृतका के ससुर शिवचरण ने बताया कि उन्हें रजनी का शव गांव के नजदीक गदेरे के पास एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी बेटी को परेशान करते थे। उनकी बेटी के सिर से खून निकल रहा था और आंख में भी चोट लगी थी। मृतका के भाई ने इसे हत्या करार दिया और कार्रवाई की मांग की।

इस मामले में तहसीलदार लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि उक्त मामला राजस्व क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच राजस्व विभाग की टीम कर रही है, जिससे जांच के उपरांत ही मामले का पता लग पाएगा। इस मामले में मृतका की मां की ओर से तहरीर दी गई।