PUBG : सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई… यह गाना आप सबने तो सुना ही होगा, लेकिन पाकिस्तान की एक महिला ने इसे सच कर दिखाया है। जी हां, पाकिस्तान की कराची की रहने वाली सीमा दो देशों की सीमा लांघ कर भारत में अपने प्रेमी सचिन के पास आ पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 वर्षीय महिला सीमा जो पाकिस्तान की है 22 वर्षीय युवक सचिन को PUBG खेलते हुए अपना दिल दे बैठी। दिवानगी इस कदर बढ़ गई कि सीमा ने ग्रेटर नोएडा के सचिन तक पहुंचने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर भारत आ गई।

PUBG : पाकिस्तान में घुसने की कोशिश

बजरंगी भाईजान मूवी में तारों के नीचे से सलमान खान ने पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की थी। ठीक वैसे ही, सीमा भी अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में अपना प्यार पाने आ पहुंची। दोनों की दोस्ती ऑनलाइन गेमिंग PUBG पर हुई थी । गेम खेलते-खेलते दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठें।

अब दोनों देर रात एक दूसरे से बातचीत करने लगे, भावनाएं इतनी गहरी हो गई कि एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया। प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा, सीमा ने सचिन के साथ रहने का साहसिक फैसला लिया। सीमा सबसे पहले दुबई गई जहां पर उसके पति काम करते थे, वहां से उसने नेपाल के लिए उड़ान भरी। नेपाल से पोखरा के रास्ते सीमा भारत में दाखिल हुई और ग्रेटर नोएडा सचिन के पास पहुंच गई।

PUBG : प्यार में वकील बना विलेन

सीमा और सचिन जिस वकील के पास अपनी शादी के लिए मार्गदर्शन लेने पहुंचे थे, उसी ने पुलिस को सूचना दे दी। महिला ने अपना परिचय सीमा के रूप में दिया और खुद को कराची से होने का दावा किया। सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के 22 वर्षीय निवासी सचिन के साथ वकील के कार्यालय में पहुंची। उनके मुताबिक वह एक महीने से एनसीआर शहर में रह रही थीं। Also Read : UP News : CM योगी ने 76 परिवारों को सौंपी फ्लैटों की चाबियां

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें