शंखनाद INDIA/ ब्यूरो

सीएम धामी ने ट्वीट कर यह भी कहा कि, हमें गर्व है कि Tokyo 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है.

उत्तराखंड में बनेगी नई खेल नीति धन संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी खिलाड़ियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखकर देश का हर नागरिक खिलाड़ियों पर गर्व कर रहा है, इसी के साथ अब राज्य सरकारें भी देशवासियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही हैं, ताकि हर घर से नीरज चोपड़ा,पीवी सिंधू, रवि दहिया, मीराबाई चानू, मनप्रीत सिंह, वंदना कटारिया जैसे जांबाज खिलाड़ी निकल सकें और इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी प्रभावी कदम उठाकर उत्तराखंड प्रदेश में वित्त विभाग की आपत्ति के चलते नई खेल नीति अधर में लटकी नई खेल नीति को लागू करने की सभी दिक्कतों को दूर करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को सौंप दिया है, आपको बताते चलें कि अक्टूबर 2020 में नई खेल नीति को इस शर्त के साथ कैबिनेट में लाया गया था कि बाद में वित्त की मंजूरी ले ली जाएगी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से बजट को लेकर आपत्ति लगाई गई है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल से नई खेल नीति को हरी झंडी मिलने के साथ ही इसमें धन की कमी आड़े नहीं आएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी और खेल नीति भी जल्द आएगी जिसमें धन संबंधी कोई भी बाधा आड़े नहीं आएगी ,इस मामले बात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है, जिसमें खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी।