रिपोर्ट-प्रमेश मनोड़ी

loss To Auto Companies : ऑटो कंपनियों को नुकसान

साल 2021 में अक्टूबर से दिसंबर की बात की जाए तो यह ऑटो कंपनियों  (Auto Companies ) के लिए सबसे बुरा समय    रहा, जी हां एसआईएएम ( SIAM )के अनुसार कारों की सेल ना के बराबर रही, एसआईएएम के आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2021 में व्हीकल की सेल 2 लाख रही, 2020 के अनुसार गाड़ियों की बिक्री इस तरह 13% की कमी आई,   इसमें मोटरसाइकिल की सेल 6 लाख और स्कूटर की तीन लाख यूनिट रही,

loss To Auto Companies : त्यौहारों ने भी नहीं बढ़ाई सेल

ऑटो कंपनियों को उम्मीद थी कि कोरोना के चलते लोग ज्यादा अपने वाहनों का प्रयोग करेंगे, जो 2020 में लोगों ने किया भी पर SIAM  के आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में अक्टूबर से दिसंबर तक ऑटो कंपनियों के सबसे बुरे दिन रहे ऑटो कंपनियों की बदहाली का हाल इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 व्हीलर्स कि सेल 25 परसेंट गिरकर 3598299 यूनिट रही इस पर SIAM के अध्यक्ष ने कहा वाहनों की बिक्री त्योहारों के मुताबिक नहीं रही.

बूस्टर डोज के नाम पर खाली हो रहे अकाउंट।

 

loss To Auto Companies

 

loss To Auto Companies : ऑटो कंपनियों में क्या है चिप संकट

सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip ) की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है। देश में ऑटो सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यही स्थिति स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रोडक्शन कंपनियों का है। … यह गिरावट सेमीकंडक्टर की कमी से व्हीकल प्रोडक्शन और डीलर पार्टनर्स को वाहनों की डिलिवरी प्रभावित होने के चलते हुई है।

 

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें