शंखनाद.INDIA विकासनगर।

 व्यासी बांध के पास लोहारी गांव के ग्रामीणों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान का जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान  जुड्डौ परियोजना में आयोजित शहीद सुरेश तोमर जनजाति सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। तभी लोहारी गांव से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पुर्नवास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि, लोहारी गांव के ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी पहले ही दे दी थी, जिसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ आसपास का क्षेत्र भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को खेल मैदान में जाने से रोकना चाहा, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। जिसके बाद पुलिस व महिलाओं के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई और महिलाएं कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को सख्ती दिखाते हुए महिलाओं को खेल मैदान से बाहर करना पड़ा।