शंखनाद  INDIA/ नई दिल्ली

देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में लाॅकडाउन जैसी पाबंदिया लगा दी है, हालकिं, इन पाबंदियों को लाॅकडाउन नहीं कहा जा सकता है। महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण को लगाम लगाने के लिए नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया । दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। कल रात 10 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू होगा । जिन लोगों की शादी तय है, उन्हें इस कर्फ्यू में अलग से पास दिया जाएगा। वहीं फिलहाल सिनेमाघरों को 30 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। अब आप रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना नहीं खा सकेंगे। लेकिन रेस्टोरेट से खाना मंगाने की अनुमति होगी। जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11 बजे दिल्ली के एलजी के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम ने कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने की रणनीति पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल 5000 बेड खाली है कोई भी व्यक्ति किसी खास अस्पताल में जाने की मांग न करें। जहां जगह मिले भर्ती हो जाएं। सरकार की ओर प्रयास किया जा रहा है, कि अस्पतालों मे बेड की पर्याप्त व्यवस्था हों।