शंखनाद INDIA/ देहरादून 

राज्य में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में देहरादनू, चमोली, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादनू, चमोली, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी रूद्रप्रयाग पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी जिलों में कहीं कहीं झोंकेदार तेज चल सकती है। कल को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, चमोली पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में कहीं कहीं ओलवृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार के झांकेदार हवाएं चल सकती हैं। 18 को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश, बर्फबारी की संभावना है। मौसम निदेशक ने बताया, कि इस समय राज्य में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है

देहरादून में बीते दिन कल को पिछले दस साल में चौथी बार तापमान सर्वाधिक रहा है। कल दून का अधिकतम तापमान 37.4 व न्यूनतम 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 4 व न्यूनतम 3 डिग्री अधिक रहा। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले समय में तापमान में ओर बढोत्तरी हो सकती है। दून का ऑलटाइम अधिकतम तापमान का रिकार्ड 40.8 डिग्री है