मैदानी जिलों में लोग गर्मी से परेशान हैं लेकिन मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। जी हां बता दें कि आने वाले दिनों में बारिश की अलर्ट जारी किया गया है जिसमें लोगों को गर्मी से खासा राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा 15 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। और कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश होगी 16 जून को भी बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
साथ ही मौसम विभाग में आकाशीय बिजली गिरने और कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में यह बारिश 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ होगी।