देशभऱ में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने बैन लगा दिया है। सरकारों ने भी जनता को इसकी जानकारी देते हुए चेतावनी भी जारी की है लेकिन लोग और सब्जी वालों से लेकर अन्य दुकानदार बाज नहीं आ रहे है. अभी भी पॉलिथिन का धडल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे ये ही प्रतीत होता है कि वो कह रहे हो कि ‘हम नहीं सुधरेंगे’प्रतिबंध लगने के बावजूद बाजारों, सड़कों, सब्जी एवं फल की ठेलियों, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर कुछ लोग इसका प्रयोग करते हुए नजर आए।

देहरादून में पहले दिन 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है, लेकिन अब भी लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। वहीं, नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई की। इसका प्रयोग करने वालों के चालान काटे और जुर्माना वसूला।

वहीं, नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान निगम की टीम ने शहरवासियों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। साथ ही पालीथिन, प्लास्टिक के गिलास, कांटे वाले चम्मच आदि आइटम रखने पर चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला।