कोलकाता। पश्चिम Bengal में शनिवार यानी आज 8 जुलाई को Panchayat Chunav के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान जगह-जगह से हिंसा की खबरें आईं हैं। तो वहीं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। कई Polling Booth पर लंबी कतारें दिखाई दी।
सुरक्षा के बीच हिंसा
बता दें कि राज्य मे Panchayat Chunav की घोषणा 8 जून को हुई थी। तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं। इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 5 टीएमसी और एक बीजेपी वर्कर है। कई लोग घायल भी हुए हैं। Polling Booth पर आगजनी और Ballet Paper लूटने की भी खबरें हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट है पंचायात चुनाव
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें बंगाल के 5,67,21,234 (5.7 करोड़) वोटर्स कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे। बता दें कि 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनावों को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।