THDC इंडिया लिमिटेड ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से टिहरी (Tihri) झील में पहली बार टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप (Tehri Water Sports Cup) का आयोजन करने जा रहा है। THDC के प्रबंधक राजीव बिश्नोई के अनुसार 28 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफाइंग 2020-23 का आयोजन होगा। 17 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। (Tihri) टिहरी जलाशय में इस आयोजन से विश्व पटल पर क्षेत्र का नाम चमकेगा।

Champawat: श्यामलाताल में पर्यटन के विकास के लिए आवश्यक प्लानिंग में जुटा प्रशासन

आपको बता दें THDC पहली बार वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन से वॉटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन (Union Energy Minister RK Singh) केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, (Cm dhami) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। प्रतियोगिता में नौकायन और कयाकिंग शामिल है। ITBP की ओर से इस आयोजन में तकनीकी सहयोग किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें