मसूरी, शंखनाद INDIA/

क्या आप मसूरी घूमने का प्लान बना रहे है। तो कृपया ध्यान दे इस समय मसूरी में कैम्पटी फॉल का जलस्तर बड़ रहा है जिस वजह से पर्यटक के घूमने के लिए यहाँ पर नो एंट्री का बोर्ड लग गया है। वही हम बात करे, ऐसा क्यों हुआ है तो आपने कुछ दिनों पहले एक खबर पढ़ी होगी जिसमें यह बताया जा रहा था कि कैसे एक सेल्फी लेने के चक्कर मे एक व्यक्ति की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। वही अब उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन जैसी घटना सामने आ रही है। वही कैम्पटी फॉल थानाध्यक्ष नवीन चंद्र ने बताया है कि बारिश के चलते कैंपटी फॉल ने विकराल रूप ले लिया है। पर्यटकों को सुरक्षा के चलते फॉल में जाने से रोक दिया गया है । बारिश के साथ झरने में पत्थर व लकड़ी के टुकड़े आ रहे हैं। यही वजह है कि फिलहाल पर्यटकों को फॉल में नहाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। एहतियात बरतते हुए झरने के पास स्थित दुकानों को खाली करा दिया गया है। फॉल में जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि कोई भी पर्यटक फॉल में न जा सके। जाते-जाते आपको मौसम का हाल भी बता जाते हैं। मौसम विभाग की मानें तो 8 सितंबर तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। सोमवार व मंगलवार को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस लिए आपको शंखनाद न्यूज़ अलर्ट करता हैं की अति आवश्यक पढ़ने पर ही पहाड़ का सफर सभल कर करे। ……..