परिवार के साथ समुद्र में मस्ती करना एक पिता को भारी पड़ गया. बता दें कि अचानक तेज लहरें उनके बच्चों को मौत के मुंह में ले गई। पिता समेत दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

बता दें कि महाराष्‍ट्र के सांगली जिले में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोग ओमान में समुद्र में डूब गए. पिता ने डूबते बच्‍चों को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगाई थी, लेकिन वो भी डूब गए. इन लोगों को तलाशने के लिए बचाव कार्य जारी है. इस दर्दनाक हादसे में सांगली के जत गांव के रहने वाले शशिकांत म्हामणे, उनकी 9 साल की बेटी श्रुती और 6 साल का बेटा श्रेयस समुद्र में डूब गया. पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर शशिकांत दुबई की एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं.

उनकी पत्‍नी सारिका भी उनके साथ दुबई में ही रहती हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को शशिकांत अपने परिवार और कुछ दोस्‍तों के साथ घूमने के लिए ओमान गए हुए थे. ओमान में सलाल्हा नाम की जगह पर शशिकांत अपने परिवार और दोस्तों के साथ समु्द्र से आ रही ऊंची लहरों का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान एक बहुत बड़ी लहर आई  जिसमें शशिकांत के दोनों बच्चे और कई अन्‍य लोग बहते हुए समुद्र के अंदर चले गए.