शंखनाद INDIA/ लाखी सिंह रावत/ टिहरी-: प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली पुजारगांव के ग्रामीणों ने रविवार को बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग के ल्र्वाखा गांव खाल नामे तोक मे अपनी पुरानी सड़क की मांग को लेकर चक्का जाम व धरना पद्रर्शन किया ग्रामीण सुबह सात बजे से लेकर दिन के एक बजे तक धरना स्थल पर डटे रहें। क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार से दूरभाष पर वर्ता कर ही धरना स्थगित किया गया। ग्रामीण अपनी मांग पर अडे़ रहे कि जब तक शासन स्तर से उन्हे कोई आवश्वसन नही मिलता है, तो तब तक वह सड़क पर बैठे रहेगें।
रविवार सुबह करीब साढे़ सात बजे इनके द्वारा सड़क पर प्रधान जसोदा देवी के नेतृत्व में चक्का जाम एवं धरना शुरू किया करीब नौ बजे पुलिस प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचा लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडे़ रहे। करीब साढे़ दस बजे उपजिला अधिकारी प्रतापनगर रजा अब्बास भी धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडे़ रहे और कहा कि पूर्व मांगे ग्रामीणों ने 2019 में लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया ।
तब जाकर तहसील प्रशासन के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने मतदान का प्रयोग किया लेकिन हर बार हमे प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जाता है। हमारी मांगों पर किसी प्रकार की कार्यवाही अम्ल मे नही लायी जाती है, प्रधान जसोदा देवी पंकज उनियाल ने कहा कि जब तक स्थानीय विधायक या विधायक प्रतिनिधी द्वारा हम से वर्ता नही की जाती है तब तक हम अपनी मांग पर अडे़ रहेगें। युवा मण्डल अध्यक्ष संजय पंवार बिनोद द्वारा क्षेत्रीय विधायक से ग्रामीणों की दूरभाष पर वर्ता करायी गयी प्रधान जसोद देवी,पंकज उनियाल, हीरामणी उनियाल सत्य प्रकाश आदि लोगों का कहना है, विधायक द्वारा उन्हे आश्वसन दिया गया है कि ग्रामीणों का प्रतिनिधी मण्डल मंगलवार को विधायक से मिलकर इस संबन्ध मेे वार्ता की जायेगी एवं जल्द ही ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही की जायेगी।
ग्रामीणों का कहना है यदि उनकी माग पर अम्ल नही किया जाता है तो 18 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा लंबगांव बाजार में शासन प्रशासन के खिलाफ धरना पद्रर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस संबन्ध में उपजिला अधिकारी रजा अब्बास का कहना है कि ग्रामीणों की मांग को लेकर उच्चस्तरीय अधिकारियों एवं शासन स्तर पर पत्राचार एवं वर्ता कर यथा शीघ्र इस संबन्ध में अवगत कराया जायेगा। 2 प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के ग्रामीणों का आज भी सड़क मार्ग से न जुडने के कारण ग्रामीणेां का शासन प्रशासन की लापरवाही पर काफी आक्रोश व्याप्त है।
रविार को ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इज्जहर का लंबगांव पनियाल मोटर मार्ग पर धरना प्रर्दशन एवं चक्का जाम किया। ग्रामीणों का कहना है सबसे ज्याद दिक्कत गर्भवती महिलाओ को बीमर व्यक्तियेां को होती है। गांव में थकलेश्वर महादेव को पौराणिक मन्दिर भी है। जहां प्रतिदिन थकलेश्वर महादेव के दर्शन के लिये आते है, लेकिन पुजार गांव आज तक सड़क मार्ग से न जुड़ने के कारण लेागों को आज भी मन्दिर दर्शन के लिए पैदल की आना पड़ता है।
ग्रामीणाशासन द्वारा वर्ष 2003 में सड़क की स्वीकृति के साथ – साथ सर्वे भी किया गया था, लेकिन आज तक इस पर सड़क निर्माण कार्य नही हो पाया। ग्राम पंचायत निवासियो द्वारा वर्ष 2019 मे लोक सभा चुनाव का भी बहिष्कार किया गया। लेकिन तहसीलदार प्रतापनगर के सकारात्मक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मतदान का प्रयोग किया। जबकि ग्राम पंचायत पुजार गांव से मात्र दो कि .मी. दूर शहीद बिजेन्द्र मोटर मार्ग डोडग-थापला तक सडक मार्ग पर गाडि़यों सरपट दौड रही है।
पुजार गांव से ल्र्वाखा पानियाला मोटर मार्ग लगभग तीन किमी दूरी पर है। गांव के दोनो छोडों से सडक मार्ग का सर्वे होने के बाद भी आज तक सड़क निर्माण कार्य नही हो पाया। जिसके कारण ग्रामीणो में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण कैलाश नौटियाल, सत्य प्रकाश, बिनोद व्यास वीरेन्द्र नौटियाल सुरेन्द्र व्यास आदि लोगों का कहना है, ग्रामीणों को आज मोटर मार्ग तक जाने के लिये लगभग दो कि.मी. खड़ी चढ़ायी चढ़ने को मजबूर है।