शंखनाथ इंडिया/सी शेखर/अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे विकास खण्ड के पौड़ी गढ़वाल सीमा से लगे गावों में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दशहत बनी हुयी है।वन विभाग ने हमलवार गुलदार को आदमखोर घोषित कर सूटर तैनात कर दिया है।
गुलदार के लगातार बढ़ते हमलों से निजात दिलाने की तैयारियों का क्षेत्र में पहुंचकर डीएफओ अल्मोडा ने
स्थिति का जायजा लिया ।

उल्लेखनीय है स्याल्दे का बरंगल पौड़ी जिले की सीमा से लगा हुआ है यहां में बीते 28 दिसम्बर को एक महिला को जंगल में घास काटते समय गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था।ग्रामीण इस घटना से भयभीत थे लेकिन बेखौफ गुलदार ने
30 दिसम्बर को बाद इसी पंचायत के कोठा गांव में घर के आंगन में खाना बना रही महिला पर हमला कर घायल कर दिया महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

लेकिन उसका आतंक यही खत्म नहीं हुआ 7 जनवरी को बरंगल क्षेत्र से लगे पौड़ी से के डुमडीकोट गांव में भी एक महिला को गुलदार ने हमलाकर घायल कर दिया।जिसके बाद सीमावर्ती गांवों में दशहद का माहौल हो गया है।लगातार हुयी घटनाओं के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इसे आदम खोर घोषित कर दिया है।क्षेत्र में तीन पिजड़े लगाये गये हैं व वन विभाग की टीम लगातार कैबिंग कर रही है साथ ही सूटर भी तैनात कर दिया है।डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व वन विभाग की तैनात टीम को दिशा निर्देश दिये हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें