शंखनाद /INDIA/बी. तिवारी/ पिथौरागढ़- नेपाल सीमा से सटे गांव हल्दू व रावत गड़ा को जोड़ने वाला पुल जर्जर हाल हो गया है। ग्रामीण पुल में लकड़ी के तख्ते व बल्लियां डालकर आवागमन कर रहे हैं।पुल जर्जर होने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
रावतगड़ा और हल्दू के बीच बहने वाले नाले को पार करने के लिए दो दशक पूर्व एक पुल का निर्माण किया गया था, पुल में टिन और लकड़ी बिछाई गई थी दोनों गांव के लोग इसी पुल के द्वारा आवागमन करते थे। स्थानीय लोगों के साथ- साथ जानवर भी इसी पुल से आते -जाते थे शासन -प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न देने के कारण वर्तमान में पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण कई बार प्रशासन से पुल को ठीक करने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। जिस कारण ग्रामीणों में शासन- प्रशासन के प्रति आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र पुल के सुधारीकरण का कार्य ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।