साल की शुरुआत में ही तेलुगू-हिंदी सिनेमा जगत के लिए बड़ी क्षति की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लीजेंडरी डायरेक्टर के. विश्वनाथ (K. Vishwanath) काफी लंबे समय से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे और बीते काफी दिन से बीमारियों की वजह से ही उनका इलाज चल रहा था लेकिन डायरेक्टर (K. Vishwanath) ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
लीजेंडरी डायरेक्टर के. विश्वनाथ (K. Vishwanath) ने अपनी आखिरी सांसे घर पर ही ली। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता कसीनाधुनी (K. Vishwanath) विश्वनाथ ‘कलातपस्वी’ के नाम से फेमस थे। इन्होंने ना सिर्फ तेलुगु सिनेमा में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमिल और कई हिंदों फिल्मों को भी निर्देशित किया। के. विश्वनाथ के निधन की खबर से फिल्म जगत समेत उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।