शंखनाद/INDIA/पंकज सिंह/बागेश्वर-: बागेश्वर जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसके लिए सीएमओ कार्यालय तथा जिला चिकित्सालय बागेश्वर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों से शुरूआत होगी।
उन्होंने कहा कि इन वैक्सीनेशन सेंटरों में वेब कास्टिंग भी की जानी है। जिसके लिए उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ ढिलार्इ एवं लापरवाही न बरती जाए उन्होंने कहा कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी गई हैं वह अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी बीडी जोशी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगने वाले वैक्सीनेशन के लिए सभी का डाटा तैयार किया गया है तथा इस कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मचारियों को तीन बार की ट्रेनिंग उपलब्ध करा दी है। वैक्सीनेशन के लिए तैनात किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।