अवतार सिंह पँवार/शंखनाद INDIA/ चमोली

चमोली जनपद अपने शतप्रतिशत वेक्सिनेशन के महाअभियान में दिन रात लगा हुआ है इसी क्रम में दशोली विकासखण्ड के सुदूरवर्ती गांव धार कुमाला जहाँ पहुँचने के लिए आज भी करीब 10 किलोमीटर पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। इस गांव में 21 ओर 22 सितम्बर को कोविड वेक्सीन की दूसरी डोज़ लगी।

ए एन एम लक्मी देवी ने कहा कि में अपनी सहयोगी के साथ पहली डोज़ के लिए जून के महीने यहाँ पहुंची थी उस समय 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वेक्सिनेशन हुआ था औऱ आज 18 साल से ऊपर सभी लोगों के टीकाकरण हेतु हम यहाँ पहुंचे है पैदल दूरी अधिक होने के कारण रात्रिविश्राम यहीं करना पड़ता है।

उन्होंने धारकुमाला के ग्रामीणों की वेक्सीन के प्रति जागरूकता की भी काफी सराहना की और कहा कि यहाँ की महिलाऐ भी अपने छोटे छोटे बच्चों को गोदी में लेकर वेक्सिनेशन हेतु आये और गांव में शतप्रतिशत लोगों लोगों का वेक्सिनेशन हुआ इससे मुझे भी बहुत खुशी हुई कि में इतने दूर से आई और लोगो का बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ ।

वहीं वेक्सीन के दूसरी बार गाँव मे पहुँचने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। वहीं इस अवसर पर वसन्त कुमार कठैत अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धार कुमाला और हेमलता देवी आंगन बाड़ी कार्यकर्ती भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें