शंखनाद INDIA/ देहरादून-: साल के पहले दिन उत्तराखंड में जहा खिलखिलाती धुप निकली हुई थी, तो वही साल के दूसरे दिन यानि की आज शनिवार को मौसम ने करवट बदल ली। देहरादून के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग इलाको में बादल छाए रहे। साथ ही सम्भावना है, की पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार ये बताया जा रहा है, की राज्य में रविवार को मौसम करवट बदल सकता है और साथ ही कड़ाके की ठण्ड पड़ सकती है। पहाड़ी इलाको में ओलावृश्टि भी हो सकती है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाको में पड़ेगा।
वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को आसमान साफ रहेगा। रविवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। चार और पांच जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। छह जनवरी से अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ सकती है।