Uttrakhand Breaking : अंकिता हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर गुनाहगारो को बचाने का आरोप लगा रही है और सीबीआई और हाईकोर्ट के सिटींग जज से इसकी जांच कराने की मांग कर रही है। वहीं प्रदेश में भी इस घटना को लेकर लोगों के बीच काफी उबाल है सभी लोग अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। तो वही सरकार और प्रशासन भी इस घटना पर त्वरित कार्यवाही कर रही है।

वही सत्ताधारी पार्टी के कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज ने इस मामले को लेकर कहा है कि अंकिता हमारी बेटी है और हम उसके साथ हुए इस कुकृत्य से काफी दुखी हैं निश्चित रूप से अंकिता को न्याय मिलेगा और जो समाज में इस प्रकार के नर पिचास है उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी और उन्हें फांसी होगी . ।

आपको बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों के अवैध रिसॉर्ट को बुलडोजर से गिरा दिया गया और तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया था उसके बाद पुलिस ने उन आरोपियों को रिमांड पर रखकर उनसे सख्त पूछताछ भी किया।