Uttrakhand Breaking : अंकिता भंडारी की मौत के बाद से ही उनके परिजन काफी दुखी है , बड़े-बड़े राजनेता लगातार अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने पौड़ी पहुंच रहे हैं वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अंकिता के परिजनों से मिलने के लिए पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की . इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता को आश्वासन दिया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. आपको बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे .

अंकिता भंडारी का घर पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव में है. शुक्रवार को अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अंकिता के घर पहुंचे और अंकिता के माता-पिता से बातचीत की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. पूरे राज्य अंकिता के परिवार के साथ है. उनकी हरसंभव मदद की जाएगी.