Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड के पौड़ी जिले की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर हर कोई दुखी है जनता में आक्रोश है । हर जगह अंकिता को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है वहीं बाबा केदार के धाम में भी अंकिता भंडारी मामले में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां तीर्थ पुरोहितों के साथ देश विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने अंकिता के लिए न्याय की मांग की है और साथ ही यह भी कहा है कि उत्तराखंड सरकार होश में आओ बताते चलें कि अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धालु और तीर्थ पुरोहितों ने कैंडल जलाकर देश की बेटी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है।

जानकारी मिल रही है कि बाबा केदार के धाम में तीर्थ पुरोहितों ने साथ मिलकर उत्तराखंड सरकार होश में आओ के नारे लगाए और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की श्रद्धालुओं ने मोमबत्ती जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी तो वहीं उत्तराखंड सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जताया श्रद्धालुओं का कहना है कि देवभूमि में जो जघन्य अपराध हुआ है उससे देवभूमि शर्मसार हुई है पहाड़ की शांत वादियों में इस तरह के कृत्य सामने आने से लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है केदारनाथ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने नारा लगाकर प्रदेश की सरकार को जगाने का प्रयास किया है .