Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती धांधली के से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि इस केस में नामजद 6 आरोपी भूमिगत हो गए हैं बताया जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने मजबूत सबूत जुटा लिए हैं। सभी आरोपियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तकनीकी साक्ष्य की मदद ली जा रही है।
बता दें कि वन विभाग में दरोगा के 316 पदों पर हुई ऑनलाइन परीक्षा में धांधली पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने में दर्ज केस में नौ आरोपी नामजद किए गए। सभी आरोपी हरिद्वार जिले के निवासी हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि केस में नामजद प्रशांत कुमार, रविंद्र सिंह और अश्वनी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इसके अलावा अनुज कुमार, दीक्षित कुमार, जिशान, मजीद, सचिन कुमार और शेखर कुमार फरार चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ ने इनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू की तो पता लगा कि आरोपी भूमिगत हो गए हैं। उन की धरपकड़ को जांच अधिकारी के साथ टीम तैयार की जा रही है।