Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है आपको बता दें कि प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है . वहीं प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश की ओर से जानकारी दी गई है कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं . आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों में अब तक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं जबकि अन्य जिलों में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
गौर करने वाली बात यह है कि डेंगू के मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी देहरादून से सामने आई है , हरिद्वार में भी डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 279 है तो वहीं हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 123 बताई जा रही है वहीं पौड़ी जिले में 60 और टिहरी में डेंगू मरीजों की संख्या 22 निकल कर सामने आई है , जबकि नैनीताल में 8 और मरीज मिले।
बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है वहीं इन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ऋषिकेश में डेंगू के खिलाफ एम्स और नगर निगम में 7 प्लस वन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही शहर में फागिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।