Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में अवैध संपत्ति कब्जाएं बैठे भू माफियाओं के अब जल्द ही बुरे दिन शुरू होने वाले हैं .जी हां भू माफियाओं की इन करोड़ों की अवैध संपत्ति पर अब धामी सरकार का बुलडोजर चलने वाला है . इसके संकेत वक्फ बोर्ड की बैठक में दिए गए हैं . जानकारी के मुताबिक वक्फ बोर्ड की बैठक में बुलडोजर खरीद के प्रस्ताव के साथ ही अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए गए हैं . जिससे यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कई बड़ी संपत्तियों पर बुलडोजर की चोट पहुंचेगी।

बता दें, कि उत्तराखंड में धामी सरकार पहले ही अवैध कब्जे को लेकर सख्त रुख में दिखाई दी है और अब यह सख्ती वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में हुए अवैध कब्जों को लेकर भी दिखने वाली है, दरअसल वक्फ बोर्ड प्रदेश में अपनी संपत्तियों को छुड़वाने के लिए मुहिम चलाने जा रहा है. इसके लिए 15 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक के दौरान बुलडोजर खरीद का प्रस्ताव लाया जाना है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद प्रदेश भर में अवैध कब्जों पर बुलडोजर गरजेगा.

जानना जरुरी है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के दौरान प्रदेश में वक्फ बोर्ड की करीब डेढ़ लाख करोड़ की संपत्ति रिकॉर्ड दर्ज थी जिसमें पिछले 22 सालों में कीमत के लिहाज से काफी बढ़ोतरी हुई है लेकिन इस दौरान 50% से ज्यादा की संपत्ति पर अवैध कब्जे हो चुके हैं और यही कब्जों को हटाने के लिए वक्फ बोर्ड जल्द ही अपने बोर्ड में प्रस्ताव पास करने जा रहा है. वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक नए प्रस्ताव में सर्व सम्मति से अवैध कब्जे को छुड़वाने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि बोर्ड के सख्त रुख के बाद से ही कई लोग उन्हें इसमें मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कहना चाहते हैं कि अब यह कार्यवाही होकर रहेगी और राज्य में हजारों करोड़ की संपत्ति को बोर्ड छुड़वा कर रहेगा।