Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है इस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रही है और एक के बाद एक नई कार्रवाई भी की जा रही है . वहीं अब भर्ती घोटालों को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी शक के घेरे में है . ऐसे में यह मांग उठ रही है कि आयोग को बंद किया जाए , वहीं लगातार उठ रही इस मांग को लेकर गणेश जोशी ने भी अपना समर्थन दिया है, जी हां बिल्कुल सही सुना आपने मंत्री गणेश जोशी ने यह कहा है कि सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग कर देना चाहिए .

उनके अनुसार जिस तरह का ट्रैक रिकॉर्ड आयोग का रहा है और जैसे गिरफ्तारियां हो रही है ऐसे में बहुत जरूरी है कि इसे भांग किया जाए . अपनी बातों में मंत्री गणेश जोशी ने भी कहा है कि सरकार लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां कराने जा रही हैं जिससे युवाओं को न्याय मिलेग

आपको बता दें कि मंत्री गणेश जोशी से पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने की बात कह चुके हैं वहीं अब त्रिवेंद्र सिंह रावत कि बात का समर्थन मंत्री गणेश उसी ने भी किया है और यह कहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग कर देना चाहिए।