Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर एक के बाद एक मामले सामने आते रहते हैं अब मामला चौखुटिया से है जहां निर्माणाधीन मोटर मार्ग से जेसीबी व पोकलैंड की चाबी तहसीलदार ने जब्त करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है बताते चले कि चौखुटिया में पीएमजीएसवाई सड़क के घटिया निर्माण को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है . बताया देंं, कि पीएमजीएसवाई सड़क के निर्माण व निजीभूमि से अवैध खनन कर सोलिंग करने लेकर चौखुटिया के ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी वहीं ग्रामीणों की इस शिकायत प तहसील प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर खनन कार्य में लगे जेसीबी मशीन के साथ पोकलैंड की चाबी भी कब्जे में ले ली।

जानकारी के मुताबिक मसनु- सुरना, रिखाड़ी से 13.25 किलोमीटर सड़क के दूसरे फेज का कार्य चल रहा है बता दें, कि सड़क निर्माण के इस कार्य को लेकर
ग्रामीणों की ओर से लगातार यह शिकायत की जा रही थी कि निर्माण कार्य में अवैध खनन और घटिया निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों की ओर से इस मामले को लेकर f.i.r. की भी बात कही गई थी बता दें कि पिछले 6 महीनों से चौखुटिया के ग्रामीण इस मुद्दे को उठा रहे है मामले को लेकर ग्रामीणो ने प्रदेश मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा गया था और यह कहा गया था कि भूमि में संबंधित ठेकेदार द्वारा अवैध खनन कर सड़क में घटिया पत्थरों की सौलिंग की जा रही है ग्रामीणों की ओर से कहा गया था कि सड़क के निर्माण कार्य में जरा भी गुणवत्ता नहीं है।

वहीं बीते वीरवार को ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार विवेक रजौरी ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़क निर्माण में हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया इसके साथ ही तहसीलदार विवेक रजौरी ने ग्रामीणों से बातचीत की बता दें कि तहसीलदार की ओर से सख्त रुख अपनाते हुए निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन की चाबी को अपने कब्जे में ले लिया गया है तहसीलदार की ओर से कहा गया है कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल कार्य में लगे वाहनों के चालान की कार्रवाई की जाएगी।

स्थलीय निरीक्षण में ग्रामीणों की ओर से बालम सिंह नेगी, जगत सिंह ,शंकर रावत ,लाल सिंह, चंदन सिंह ,आनंदी देवी, खिमुली देवी ,बसंती देवी, गीता देवी गोपाल मौजूद रहे।