Uttrakhand Breaking : प्रेदश के रुद्रप्रयाग जिले की सुकेदार तहसील के राइंका बसुकेदार में पुलिस ने गुरुजी औला, हमुथैं पढ़ौला अर हम नौना नौनि ते नईं नईं बात बतलौला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों का पालन, साइबर क्राइम के प्रति जागरूक एवं उत्तराखंड पुलिस एप की विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही छात्रों से अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई । जनपद के दूरस्थ विद्यालय राइका बसुकेदार में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं और उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के साथ ही यातायात चिह्नों की पहचान की जानकारी दी। साथ ही लगातार बढ़ते नशे के प्रचन को रोकने के लिए नशे के दुष्परिणाम एवं उससे दूरी बनाए रखने जानकारी भी दी।
प्रखण्ड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित् शिक्षक बिष्णु पाल सिंह नेगी का विद्यालय आगमन् पर क्षेत्र वासियों , छात्र छात्राओं द्वारा बैण्ड बाजा ,कैशियो के साथ भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के शिक्षक डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में समस्त छात्र छात्राओं तथा विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को एकजुट कर बस स्टैंड कोटड़ी छन्यूं पर फूल मालायें,नोटों की मालाओं तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नियुक्त होंगे तो शैक्षिक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हो सकेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान,प्रकाश रावत, सतेंद्र पटवाल, अध्यक्ष अनीता देवी,शारदा देवी,भागा देवी, कल्याण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जशोदा देवी,प्रतिभा देवी, कमला देवी, शाकम्बरी देवी, सरदार सयन सिंह रावत, सतीश रावत, रमेश जोशी,दिलवर सिंह रावत,लक्ष्मण सिंह रावत, कुमारी नम्रता, अनिल रावत,भानु प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सविता देवी, रणजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,शोभा देवी, लक्ष्मी देवी आदि समेत कई लोग मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण कर हर्षानुभूति की गई।