Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है, वहीं राजधानी देहरादून की बात की जाए तो यहां भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक देहरादून में 55 डेंगू के मरीज सामने आए हैं। आपको बता दें कि डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार डेंगू की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली बच्चों को डेंगू से सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा विभाग को सभी स्कूल में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि निर्देशों के बावजूद अभी तक कई स्कूलों ने फुल ड्रेस कोड लागू नहीं किया है। जिससे स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 1 महीने पहले ही शिक्षा विभाग को स्कूलों में पूरी बाजू की कमीज और पैंट अनिवार्य किए जाने को लेकर पत्र लिखा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचनाएं भेज दी गई थी। इसके बावजूद अधिकतर स्कूलों में इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है, वही देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उपरेती ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में विभाग की ओर से देहरादून के जिला अधिकारी को अवगत कराया गया था । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आगे कहा कि हम दोबारा से स्कूलों तक सूचना पहुंचाए जाने का काम करेंगे जिससे नियमों का पालन हो सके।