Uttrakhand Breaking : UKSSSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में जो अभ्यर्थी सफल थे वह भी अब सड़कों पर उतर आए हैं ।आज इन लोगों ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों की मांग थी की इन लोगों को सरकार द्वारा मानसिक उत्पीड़ित पीड़ित किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि इन लोगों ने पूरी मेहनत से सभी परीक्षाएं पास की है, लेकिन आज पेपर लीक करने वालों की वजह से इन लोगों का भविष्य अधर में अटक चुका है और सरकार इनको नौकरी से ना निकाले।
वही आक्रोशित छात्रों को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने समझाते हुए कहा कि किसी भी छात्र और अभ्यर्थी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की जाएगी और उन्होंने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बातचीत की है और मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि थोड़ा इंतजार के बाद तमाम चीजें दुरुस्त कर दी जाएंगी लेकिन जो दोषी होंगे उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें, कि हाल ही में सीएम धामी ने ये कहा था कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में सख्त रुख अपनाते हुए आयोग की जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं, उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे .