Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड की पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है । वहीं बात पौड़ी जिले की जाए तो यहां दूरस्थ क्षेत्रों में गुलदार की दहशत एक बार फिर देखने को मिल रही है. वहीं गुलदार के खौफ देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है । बताया जा रहा है पौड़ी में नगर क्षेत्र के एसवीएम इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग में सुबह करीब 8 बजे गुलदार घूमते हुए देखा गया जिसकी बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

राहगीरों ने गुलदार को धूमते हुए देखा
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8:00 बजे पौड़ी में नगर क्षेत्र के एसबीएम इंटर कॉलेज के पास गुलदार को घूमता हुआ देखा गया जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई बताया जा रहा है कि राहगीरों ने गुलदार को शहर के तिमली मोटर मार्ग पर भी बेखौफ धूमते हुए देखा , वहीं फौरान इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई वहीं वन विभाग ने हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों व राहगीरों से सतर्कता बरतने की अपील की है. वन क्षेत्राधिकारी मंदाल रेंज अनमोल ईष्टवाल ने थानाध्यक्ष सल्ट व धुमाकोट को पत्र भेजकर मर्चूला व शंकरपुर क्षेत्र में काशीपुर-रामनगर-थलीसैंण-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार के खतरे को देखते हुए सर्तक रहने को कहा है.