Uttrakhand Breaking : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करने और उत्पादन को दोगुना करने के निर्देश दिये गए । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2025 में जब उत्तराखंड राज्य अपना रजत जंयती समारोह मना रहा होगा तो विभाग की तरफ से लक्ष्य निर्धारित हुआ कि 80 हजार मैट्रिक टन के उत्पादन को दोगुना किया जाए ।

कश्मीर हिमाचल के बाद देश भर में से उत्तराखंड के सेब की डिमांड हो उसके लिए अभी से ही अधिकारियों को रणनीति के तहत और किसानों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी 21 नवंबर को फिर से विभाग के एक और समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें अधिकारियों से रणनीति और कार्य योजना पर बातचीत होगी।