Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज 7 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में किया जा चुका है , जहां भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस पर भारत जोड़ने से पहले पार्टी को जोड़ने की बात कहकर तंज कस रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार इस यात्रा से पूरी तरह से घबरा चुकी है इसी लिए ऐसे बेतुके बयान भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुनने को मिल रहे हैं ।

कांग्रेस में हो रही गुटबाजी
बात चाहे जो भी हो लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े चेहरे यात्रा में शामिल होने बद्रीनाथ नहीं पहुंचे जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है और कांग्रेस में हो रही गुटबाजी को और साफ तौर पर इशारा करता है ।