Uttrakhand Breaking : ताजा मामला टिहरी जिले का है जहां यूनियन बैंक की मदननेगी ब्रांच में अपनी जमा रकम लूटने पर एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है की व्यापारी ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने बैंक के कैशियर पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया।

27 अक्टूबर को प्रवीण ने लगाई फांसी

जानकारी के मुताबिक टिहरी के रहने वाले व्यापारी प्रवीण सिंह चौहान ने 27 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली । प्रवीण सिंह चौहान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला । साथ ही प्रवीण सिंह चौहान की डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उन्होंने यूनियन बैंक कैशियर सोमेश डोभाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बैंक में जमा उनके पैसे हड़पने की बात कही।

कैशियर सोमेश डोभाल पर लगे कई आरोप

बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल पर यह आरोप है की उन्होंने फर्जीवाड़े से प्रवीण सिंह चौहान के खाते से ₹1 लाख की धनराशि निकाल ली थी और इसी से आहट होकर प्रवीण सिंह चौहान ने आत्महत्या कर ली । बता दे की प्रवीण सिंह अपने पीछे एक पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं जबकि प्रवीण अपनी एक बेटी की शादी कर चुके है । खबर यह भी मिल रही है की बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल ने केवल प्रवीण ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के पैसे भी ठगे है सोमेश पर ग्राहकों के 4 करोड़ रुपए गमन करने का आरोप है । इस मामले में कैशियर पहले से ही जेल में बंद है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।