Uttrakhand Breaking : भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान ने उत्तराखंड की सियासत में बवाल मचा रखा है आलम ये है कि जगह जगह दुष्यंत गौतम के बयान को लेकर विरोध प्रर्दशन हो रहे है वहीं राजधानी देहरादून स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया गया और ये कहा है कि दुष्यंत गौतम को अपने दिमाग के इलाज करवाने की जरूरत है क्योंकि होश में रहकर ऐसे बयान जारी नहीं किए जाते ।

बता दें, कि दुष्यंत कुमार गौतम ने बयान दिया था कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मंदिरों में जाकर महिलाओं को छेड़ने का काम करते हैं इस बयान के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एश्ले हॉल में एकत्रित होकर दुष्यंत कुमार गौतम और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन करने का काम किया वही अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दुष्यंत गौतम को अपने दिमाग के इलाज करवाने की जरूरत है क्योंकि होश में रहकर ऐसे बयान जारी नहीं किए जाते ।

वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कांग्रेस पार्टी की तरफ से सरकार के खिलाफ जब कोई बयान जारी किए जाते हैं तो सरकार तुरंत एक्शन लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा देती है लेकिन जब भाजपा के नेता ऐसा कुछ करते हैं तो सरकार कोई भी कार्यवाही उनके खिलाफ नहीं करती और यही बात सरकार के तानाशाही रवैया की ओर साफ तौर पर इशारा करती है