Uttrakhand Breaking : धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का रिहाशी इलाकों में घुसना कोई नई बात नहीं है । यहां गुलदार हाथी अक्सर ही रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं । वहीं अब हरिद्वार में सांपों के निकल आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है ।
ताजा मामला हरिद्वार के बीएचएल से सामने आ रहा है जहां सड़क पार करते हुए एक विशाल अजगर को देखा गया । बताया जा रहा है कि बीती रात यहां एक विशाल अजगर को सड़क पार करते हुए देखा गया , अजगर को देखकर लोग हक्के बक्के रह गए बताया जा रहा है बीती रात एनाकोंडा जितना बड़ा अजगर सड़क पार कर रहा था कि मौके पर मौजूद एक स्थानीय ने उसका वीडियो बना लिया ।
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है वही है इस विषय में वन क्षेत्र अधिकारी डीपी नौटियाल की ओर से बताया गया है कि इस सीजन में सांपों का निकलना आम बात है , डीपी नौटियाल ने कहा कि हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जब उस जगह का मुआयना किया था जंगल की ओर जा चुका था ।