अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड में आवाज उठने लगी है जिसे लेकर उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवा संगठन अंकिता भंडारी प्रकरण मामले में सीबीआई जांच कराने की सरकार से मांग कर रहे हैं जिसे लेकर तमाम बेरोजगार छात्र संगठन अंकिता भंडारी के गांव श्रीकोर्ट श्रीनगर से सोमवार से पैदल तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं जो कि श्रीनगर से ऋषिकेशे तक निकालेगी जाएगी ।
जिसमें कई बेरोजगार संगठनों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं हालांकि पूरे तिरंगा यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन ने अपना सहयोग नहीं दिया है जिसे लेकर छात्र संगठनों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर सरकार का दबाव बताया है । उन्होंने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसलिए अंकिता भंडारी प्रकरण मामले में सहयोग नहीं कर रही है क्योंकि वह सरकार का ही एक अंग है जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को तमाम संगठनों की ओर से बुलावा भेजा गया है बावजूद उसके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोई भी प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है साथ ही बेरोजगार संघ के प्रदेश बॉबी पंवार ने कहा कि यदी सरकार ने सीबीआई जांच करवाने में हीलाहवाली करती है। तो प्रदेश भर के बेरोजगार युवा संघठन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी!