Uttrakhand Big Breaking : उत्तराखंड के कई क्षेत्र में डेंगू की बिमारी इस कदर कहर बरपा रही है कि लोगों की चिंता बढ़ाने लगी है । वहीं बात अगर हरिद्वार के लक्सर के बसेड़ी गांव में हाल काफी बुरा है यहां डेंगू के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए है । क्षेत्र में ना सिर्फ डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं बल्कि एक के बाद एक मौत भी हो रही है। हाल ही में बसेड़ी गांव में डेंगू संक्रमण से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई वहीं महिला की मौत को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है ।
गांव वालो ने लगाए कई आरोप
गांव के लोगों का आरोप है की बसेड़ी गांव में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसके बाद बात भी स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है । गांव वालों का कहना है की कुछ दिनों पहले डेंगू के चलते हमारे गांव में कैंप लगाए गए थे जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम प्रधान से यह कहकर चली गई की उनके गांव में डेंगू का एक भी मरीज नहीं है । जबकि उनके गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है बता दें की गांव के पूर्व प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ करवाई के लिए मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है ।